Publish Date:Mon, 16/March2020
-
पिताजी के श्राद्ध के लिए सामान लाने घर से निकले थे दोनों युवक
-
लोगों ने सड़क पर शव देखा तो पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी
R24News : पटना के पालीगंज में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सिगोड़ी थाना क्षेत्र के नरहरी गांव के पास की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान नरहरी गांव निवासी सुजान और विपिन के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया मृतक के परिजनों ने बताया कि घर में पिताजी का श्राद्ध था। इसी को लेकर दोनों युवक सामान लाने के लिए निकले थे। घर लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क पर दोनों युवकों के शव देखे तो पुलिस को घटना की जानकारी दी। पर्स से मिले आईडी कार्ड से दोनों युवकों की पहचान हुई। पुलिस का कहना है कि शनिवार देर रात कुहासे के चलते यह हादसा हुआ है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।


