Publish Date:Wed, 29/April 2020
R24News : धनबाद। लॉकडाउन केदौरान सोमवार रात बरवाअड्डा के लोहारबरवा में शराब दुकान से शराब निकालते पकड़े गए युवक को लेकर संजीत सिंह नामक व्यक्ति ने ट्विटर के जरिए झारखंड पुलिस को ट्वीट किया है। संजीत सिंह ने झारखंड पुलिस को ट्वीट किया है कि लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी का खुलासा। सत्ता की धौंस में पुलिस स्टेशन से छूटे दंबग के शागिर्द। साथ ही उन्होंने एक के खिलाफ एफआइआर का उल्लेख किया है। इधर शराब के साथ पुलिस ने हीरापुर के जिस कौशिक चौधरी को गिरफ्तार किया था उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
शराब दुकान के पास से पुलिस ने जेएच10बीबी-7274 नंबर की एक्सयूवी बरामद की जिसके चालक के अलावा सत्यम रिटोलिया को भी पुलिस ने आरोपित किया है। सत्यम रिटोलिया बेकारबांध का रहनेवाला है। जबकि मामले में सत्येंद्र नामक युवक का नाम भी सामने आया था परंतु पुलिस ने उसके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की।
मालूम हो कि लॉकडाउन के दौरान लोहारबरवा स्थित शराब निकालकर ब्लैक मार्केटिंग करने के आरोप में बरवाअड्डा पुलिस ने कौशिक नामक युवक को दो पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं दुकानदार समेत चार लोग फरार हो गए थे। पूछताछ के दौरान पुलिस को मौके से फरार होनेवालों में सत्यम तथा सत्येंद्र नामक व्यक्ति का नाम पता चला। छानबीन के दौरान यह भी पुलिस को जानकारी मिली थी कि पकड़े गए युवक धैया के एक दंबग घराने के करीबी हैं। दंबग घराने का वह सदस्य पिछले कुछ माह से शराब के कारोबार में हैं। इधर एसएसपी मामले की जांच का निर्देश दिया है।


