दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शाहजहांपुर बॉर्डर से बड़ी संख्या में आंदोलनकारी किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ टीकरी बॉर्डर के लिए रवाना हो गए। किसानों का काफिला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-352 से गुजर रहा है। काफिले में शामिल आंदोलनकारी किसानों के लिए एनएच-352 पर खाने की व्यवस्था की गई है। किसानों का काफिला रोहडाई मोड़ पर रुकने के कारण रोहतक हाईवे भी जाम हो गया। हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साहबी पुल के निकट किसानों का जमावड़ा होने के कारण पुलिस द्वारा दिल्ली-गुरुग्राम के लिए यातायात डायवर्ट कर एनएच-352 से कुलाना वाया पटौदी होते हुए निकाला जा रहा था। रोहडाई मोड़ पर किसानों का काफिला रुक जाने के कारण वैकल्पिक मार्ग पर भी यातायात ठप हो गया। जाम में फंसने के कारण लोग घंटो तक परेशान रहे। वैकल्पिक मार्ग ठप हो जाने के कारण पुलिस की मुश्किलें भी बढ़ गई है।
साहबी पुल पर जमे हैं किसान
रविवार शाम से आंदोलनकारी किसानों को पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साहबी पुल के निकट बैरिकेड्स लगा कर रोका हुआ है। यहां अभी भी किसानों व पुलिस के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धारूहेड़ा के निकट यातायात पूरी तरह ठप है। पुलिस ने वाहनों को निकालने के लिए वैकल्पिक मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया है।