Publish Date:Thu, 26/March2020
R24News : दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ उसके दो दोस्त और उसके सहयोग से अन्य आठ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए गोपीकांदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए रेस हो गई है। उधर, पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी वाईएस रमेश ने इसकी पुष्टि की। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़िता 24 मार्च को अपनी दो महिला मित्र के साथ स्कूटी से शहर के शिव पहाड़ चौक से घर के लिए निकली। निकलने से पहले उसने फोन पर इसकी जानकारी अपने नाना को दी। महिला मित्रों ने किशोरी को रास्ते में एक मोड़ पर उतार दिया और वे दोनों पाकुड़ चली गईं।
घरवालों के आने में विलंब होने और शाम होने के चलते किशोरी ने अपने दोस्त विक्की उर्फ प्रसन्नजीत हांसदा को फोन कर बुलाया। विक्की अपने एक अन्य दोस्त के साथ बाइक से किशोरी के पास आया। इसके बाद तीनों सवार होकर चल दिए। किशोरी ने पुलिस को बताया कि रास्ते में एक सुनसान जगह पर बाइक रोकी। इस बारे में जब पूछा तो विक्की ने समझाया कि अभी चेकिंग चल रहा है। इसके बाद एक जगह बाइक रोक दी और कहीं चला गया। उसका दोस्त साथ में रहा जो लगातार मोबाइल पर कहीं बात करता रहा।
बात करते-करते कुछ देर के बाद वह भी चला गया। इसके बाद दोनों आए और जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसके अलावा नकाबपोश आठ युवकों ने भी बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद सभी छोड़कर चला गए। अगले दिन सुबह किसी तरह मुख्य सड़क पर आई तो गांववालों ने घरवालों को इसकी जानकारी दी। घटना 24 मार्च की है। घरवालों ने पुलिस को 25 मार्च की इसकी जानकारी दी।


