Publish Date:Thu, 21/May 2020
R24News : दुमका व साहिबगंज में बुधवार से Trunet मशीन के जरिये कोरोना की जांच शुरू हो गई है, जबकि गिरिडीह में तीन दिन पहले ही इसकी शुरुआत हो चुकी है। हाल ही में आइसीएमआर ने कोरोना जांच की रफ्तार और क्षमता बढ़ाने के लिए टीबी की जांच के लिए उपयोग में लाई जाने वाली Trunet और सीबी नेट मशीनों से भी कोरोना जांच की अनुमति दी है। इन मशीनों की लागत काफी कम है और ये कम समय में जांच रिपोर्ट देने मेंं सक्षम हैं।
साहिबगंज सदर अस्पताल के पुराने ड्रेसिंग कक्ष में बुधवार को ट्रू नेट लैब का उपायुक्त वरुण रंजन ने उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि यह मशीन एक घंटे में दो रिजल्ट देगी। ऐसे में एक दिन में औसतन 30-32 लोगों की रिपोर्ट मिलने की संभावना है। केंद्रीय टीवी प्रभाग, भारत सरकार ने पांच यूनिट मशीन में से एक साहिबगंज जिले को आवंटित किया है। साथ ही 300 कोविड-19 टेस्टिंग किट भी उपलब्ध कराया गई है। यहां जांच के बाद पॉजिटिव पाए जाने वालों को प्रोविजनल रिजल्ट मानते हुए इसका कंफर्मेशन तुरंत आरटी- पीसीआर लैब से कराना आवश्यक होगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
दुमका के यक्ष्मा अस्पताल में लगी मशीन के बारे में सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने बताया कि सीबीनेट लैब की तुलना में यह मशीन बहुत कम रिपोर्ट दे पाएगी। इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर जांच होने से लाभ मिलेगा। सैंपल जांच के बाद अगर मरीज निगेटिव मिलते हैैं तो उसे कंफर्म मान लिया जाएगा। वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कंफर्म करने के लिए धनबाद के सीबीनेट लैब भेजा जाएगा। बाहर से लौट कर घर आ रहे लोगों में गर्भवती महिलाएं और डायलिसिस रोगी भी शामिल होते हैं। कोविड- 19 की जांच में इन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। दुमका में पहले दिन खबर लिखे जाने तक कोई भी व्यक्ति सैैंपल जांच के लिए नहीं पहुंचा था।


