Publish Date:Sun, 08/March2020
R24News : कस्बा गोवर्धन में शनिवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान हरियाणा दिल्ली आदि राज्यों से तमाम नामी पहलवान दंगल लड़ने पहुंचे गोवर्धन के डीग अड्डा पर आयोजित इस कुश्ती दंगल में आखिरी कुश्ती ₹111000 की रखी गई थी जिसमें 111000 की एक कुश्ती चौधरी भगवान सिंह हलवाई की ओर से तथा 111000 की दूसरी आखिरी कुश्ती नगर पंचायत चेयरमैन पंडित खेमचंद शर्मा की ओर से रखी गई थी।

पहली आखिरी कुश्ती में पालेंद्र पहलवान नगरिया ने विक्रम पहलवान जानू को चंद सेकंडो में पछाड़ दिया वहीं दूसरी कुश्ती मैं शेरी पहलवान भरतपुर स्टेडियम ने सुरेश पहलवान सेमरा को लगभग 2 मिनट चली कशमकश में मात दी लेकिन दंगल में लोगों ने कुश्ती दोबारा कराने की मांग करते हुए शोर-शराबा करना शुरू कर दिया।

तब दोनों पहलवानों के बीच एक बार फिर से कुश्ती कराई गई जिसमें फिर से शेरी पहलवान ने सुरेश पहलवान को चंद सेकेंड में ही दोबारा पछाड़कर आखिरी कुश्ती जीत ली कुश्ती दंगल के मुख्य अतिथि तथा संयोजक सियाराम दास महाराज ने आखिरी कुश्ती के पहलवानों को सम्मान किया और आशीर्वाद दिया तथा नव युवकों को शरीर स्वस्थ रखते हुए ब्रज क्षेत्र का और अपने देश का नाम रोशन करने की सलाह दी इस अवसर पर नरेश स्वामी, मनीष लंबरदार , सुरेश शर्मा मोटर वाले , नगर पंचायत अध्यक्ष खेमचंद शर्मा , निरंजन ठाकुर , सपा नेता प्रदीप चौधरी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।


