Publish Date:Wed, 04/March2020
-
हाईवा लूट मामले में गिरफ्तार विधायक के निजी बॉडीगार्ड काे भेजा जेल
R24News : धनबाद/ बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और उनके भाई शरद महतो की गिरफ्तारी के लिए बाघमारा अनुमंडल पुलिस की टीमों की दबिश का सिलसिला सोमवार की रात भी जारी रहा। पुलिस ने रात में बोकारो जिला के भतुआ चोफान बस्ती में विधायक ढुल्लू के ससुराल में छापा मारा। इस दौरान ससुरालवालों ने पुलिस का विरोध भी किया। छापेमारी के समय घर पर विधायक के ससुर नीरू प्रसाद महतो और सालपेथिया देवी मौजूद थे, जबकि साला सुभाष महतो फरार हो गया। ससुराल में ढुल्लू नहीं मिले। पुलिस ने ससुरालवालों से कहा कि वे ढुल्लू का समर्पण करा दें, अन्यथा उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।
इधर, बरोरा पुलिस ने विधायक समर्थक वारंटी बलराम चौबे के मंदरा स्थित आवास में भी छापेमारी की, लेकिन वह फरार मिला। वहीं बरोरा थाना में वांछित ढुल्लू समर्थक जावेद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि खुशबू साउंड का मालिक मंजूर अंसारी भाग निकलने में सफल रहा। दूसरी तरफ बाघमारा पुलिस ने हाईवा लूट मामले में गिरफ्तार विधायक के निजी अंगरक्षक सोनारडीह निवासी सोनू गोस्वामी उर्फ सोनू शर्मा को मंगलवार काे जेल भेज दिया।
भाजपा नेत्री से दुराचार के केस में गिरफ्तारी पर रोक से इनकार
पूर्व भाजपा नेत्री से दुराचार के केस में आरोपी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से कोर्ट ने इनकार किया। एडीजे 3 राजीव कुमार सिन्हा की अदालत में मंगलवार को ढुल्लू की अग्रिम जमानत पर सुनवाई हुई। अभियोजन की तरफ से सीनियर पीपी बीडी पांडेय ने जमानत का विरोध किया। पांडेय ने कहा कि आरोपी के खिलाफ लगभग 33 आपराधिक मामले चल रहे हैं। कई गवाहों को धमकाने की बात सामने आ रही है। लिहाजा आरोपी की जमानत से जांच प्रभावित होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। अदालत ने अग्रिम जमानत पर अॉर्डर के लिए 7 मार्च की तिथि तय की है।


