Publish Date:Thu, 26/March2020
R24News : धनबाद । पुलिस बाहर नहीं जाने दे रही और आरपीएफ अंदर नहीं जाने दे रहे हैं…। कई दिनों से पानी पी कर रह रहे हैं। न खाना मिल रहा रहने का ठिकाना…। यह कहना है है उन लोगों का जो कई दिनों से धनबाद स्टेशन पर फंसे हैं। इनमें मध्यप्रदेश के सिंगरौली के मजदूरों के साथ कोलकाता की एक युवती भी है।
इंडिया लॉक डाउन के कारण धनबाद स्टेशन पर फांसी कोलकाता की लड़की pic.twitter.com/pEV8dSbXAD
— mritunjay pathak (@mpathak009) March 25, 2020
सिंगरौली के रहने वाले कल्याण सिंह, दद्दू सिंह और बबलू सिंह ओडिशा के जाजपुर में सीमेंट फैक्टरी में काम करते हैं। ओडिशा से खड़गपुर और वहां से बोकारो होकर गोमो पहुंचे। गोमो से उन्हें धनबाद पीएमसीएच जांच के लिए भेजा गया। जांच पूरी होते ही उन्हें एक कागज थमाकर हॉस्पिटल से बाहर कर दिया गया। उसके बाद दो दिनों से धनबाद स्टेशन के बाहर बैठे हैं।
.@dc_dhanbad कृपया इस बेटी की सुरक्षा की व्यवस्था करें और कोशिश करें इन्हें इनके गंतव्य तक जल्द पहुँचाने की। https://t.co/AVBtUI1aZ4
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 25, 2020