Publish Date:Fri, 29/May 2020
R24News : धनबाद जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज 16 अप्रैल को कुमारधुबी के बाघाकुड़ी में मिला था। वह स्वस्थ होकर घर जा चुका है। इसके बाद धीरे-धीरे धनबाद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब तक 14 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं। इनमें चार निरोग भी हुए हैं। धनबाद के लिए संतोष की बात यह है कि यहां झारखंड के दूसरे जिलों की तरह कोरोना मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही है। दूसरी तरफ नया कोरोना मरीज मिलने के बाद तोपचांची के गुनघसा को कंटेनमेंट जोन में घोषित करते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह धनबाद का पांचवां कंटेनमेंट जोन है।
तोपचांची प्रखंड के मौजा गुनघसा, टोला सुकुडीह, पंचायत गुनघसा, थाना हरिहरपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पोजिटिव मरीज के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। कंटेनमेंट जोन की चौहदी निम्न प्रकार है। उत्तर में गोमो बाघमारा रोड, दक्षिण में नया प्राथमिक विद्यालय, आदिवासी टोला तक, पूरब में अब्दुल रहमान की परती जमीन तक एवं पश्चिम में सुकुडीह खेड़बड़ा रोड तक।
वहीं गुनघसा पंचायत के पूरब में बरवाडीह, पश्चिम में खेशमी, उत्तर में भूईंयाचितरो एवं दक्षिण में चौंता – खेड़बड़ा में बफर जोन का निर्माण किया गया है। कंटेनमेंट जोन के रूप में चिह्नित स्थलों पर कर्फ्यू के दौरान कोई भी व्यक्तियों का जमवाड़ा पर पूर्णतः निषेध रहेगा। कोई भी व्यक्ति न भीड़ लगाएंगे और न ही किसी भीड़ का हिस्सा बनेंगे और न ही अपने घरों से निकलेंगे।
अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पॉजिटिव केस के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए उनकी जांच की जाएगी। उन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड अथवा फेसेलिटी कोरेंटिन में भेजा जाएगा। वैसे व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री भी तैयार की जाएगी।


