भारत निर्वाचन आयोग ने लातेहार में शुक्रवार की रात बड़े नक्सली हमले में एक एएसआइ व तीन जवानों की शहादत की घटना को गंभीरता से लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए यहां शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए 1977 बैच के सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी मृणाल कांति दास को झारखंड में स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर बनाया है।
शनिवार को नियुक्ति संबंधित आदेश जारी होने के साथ ही स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर आनन-फानन में रांची पहुंचे। उन्होंने राज्य के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की। भारत निर्वाचन आयोग ने जारी निर्देश में कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव-2019 में नक्सलियों की चुनौती सबसे बड़ी है। सेवानिवृत्त आइपीएस मृणाल कांति दास चुनाव के मद्देनजर नक्सली चुनौती की समीक्षा करेंगे और सुरक्षा को लेकर जरूरत पडऩे पर विशेष प्रतिनियुक्ति भी करेंगे।