Publish Date:Sat, 21/March2020
-
प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों से यूजर चार्ज वसूलना गलत : मेयर
R24News : लुबी सर्कुलर रोड माडा कार्यालय के बाहर हीरापुर तेलीपाड़ा के शिवधर पंडित गन्ने का जूस बेचते हैं। गुरुवार को उनके साथ अजीब वाक्या हुआ। नगर निगम के टैक्स कलेक्टर पहुंचे और कहा यहां ठेला लगाने का यूजर चार्ज दीजिए। जब शिवधर पंडित ने पूछा कितना यूजर चार्ज देना है, तो जवाब मिला 200 रुपये। इस पर गिड़गिड़ाते हुए शिवधर ने कहा, साहब सुबह से 210 रुपये की आमदनी ही हुई है। सब आपको ही दे देंगे तो परिवार कैसे चलाएंगे। इस पर टैक्स कलेक्टर ने कहा यूजर चार्ज तो देना होगा। चलिए, 100 रुपये आप दे दीजिए और 100 रुपये अपनी जेब से भर दूंगा। टैक्स कलेक्टर ने कहा, अब तो रसीद काट दिया है।
नगर निगम ने प्रतिदिन 3000 का लक्ष्य दिया है। 100 रुपये आप दे दीजिए, बाकी का अपनी जेब से लगाकर जमा कर दूंगा। मजबूरी में शिवधर को 100 रुपये देना पड़ा। इसके बाद शिवधर अपना ठेला बंद कर घर की ओर रवाना हो गए। नगर निगम ने दस से अधिक टैक्स कलेक्टर को यूजर चार्ज वसूलने का जिम्मा सौंपा है। इन्हें प्रतिदिन तीन से दस हजार रुपये यूजर चार्ज वसूलने का लक्ष्य दिया गया है। टैक्स कलेक्टर तो परेशानी है हीं, व्यापारियों में भी जबरदस्त रोष है। बरटांड़ चैंबर के कुमार मधुरेंद्र ने कहा नगर निगम अब ज्यादती कर रहा है। ऐसे में गरीब लोग रोजगार ही नहीं कर पाएंगे।
यूजर चार्ज को लेकर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने अपने विभाग को ही कटघरे में खड़ा किया है। मेयर का कहना है कि धनबाद की जनता प्रदूषण की मार झेल रही है, अब यूजर चार्ज का बोझ नहीं ढो सकती। डीएमएफटी के गजट में अन्य योजनाओं की ही तरह यूजर चार्ज का भी प्रावधान किया गया है। पिछली बोर्ड ने भी यूजर चार्ज लेने को सिरे से खारिज कर दिया था। सरकार को डीएमएफटी फंड से ही यूजर चार्ज लेने का आदेश निर्गत करें। अभी डोर टू डोर यूजर चार्ज 80 लाख रुपये महीना है। निर्धारित दर पूरी तरह से लागू होने के बाद ढाई से तीन करोड़ रुपये यूजर चार्ज आएगा। डीएमएफटी फंड में फिलहाल 1414 करोड़ रुपये है। जिस तरह से अन्य काम हो रहा है, यूजर चार्ज भी इसी मद से लेना चाहिए। इसलिए सरकार से आग्रह है कि डोर टू डोर यूजर चार्ज न लिया जाए।


