Publish Date:Tue, 30/June 2020
R24News : नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से अलग रह रही पत्नी आलिया ने सोमवार को नवाज़ुद्दीन के साथ बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “तुम्हारा असली चेहरा कोर्ट को दिखाऊंगी…बहुत जल्द।” ऑडियो में आलिया नवाज़ुद्दीन से मानहानि मामले पर बातचीत कर रही हैं। नवाज़ुद्दीन ने जवाब दिया, “हमने अभी कोई केस नहीं किया है…लेकिन इस बारे में सोच रहे हैं।”


