Publish Date:Fri, 29/May 2020
R24News : केरल से राज्यसभा सांसद एमपी वीरेंद्र कुमार का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया। उन्होंने लिखा कि मुझे सांसद और लेखक एमपी वीरेंद कुमार के निधन के बारे में सुनकरा काफी दुख हुआ। उन्होंने लिखा इस मुश्किल घड़ी में मातृभूमि समूह के प्रबंध निदेशक के परिवार और उनके सहयोगियों के साथ मेरी मेरी संवेदना है।
बता दें राहुल गांधी करेल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं। वहीं वीरेंद्र कुमार केरल से राज्यसभा सांसद रहे हैं गुरुवार को उन्होंने कोझीकोड अस्पताल में आखिरी सांस ली। राहुल गांधी के अलावा कई कई मंत्री अधिकारियों ने भी उनकी मौत पर शोक जताया।
बता दें कि उपराष्ट्रपति एम वैंकैया नायडू ने भी राज्यसभा सांसद और मलयालम के अग्रणी दैनिक अखबार के निधन पर शोक जताते हुए अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र कुमार ने मीडिया और पत्रकारिता क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है।


