Publish Date:Sun, 21/June 2020
R24News : सिंदरी के अभय कुमार मिश्रा का शव नाइजीरिया में फंस गया है। वे वहां पर डेंगोट पैट्रोलियम रिफाइनरी में काम करते थे। दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार (19 जून, 2020 ) को उनका निधन हो गया।लॉकडाउन के कारण हवाई सेवा बंद है। इसलिए फिलहाल उनका शव भारत लाना मुश्किल है। भारत सरकार के विशेष प्रयास से विशेष विमान से ही शव को लाया जा सकता है। इसके लिए मिश्रा के परिजनों और सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो ने धनबाद जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्र सरकार से गुहार लगाई है।
विधायक इंद्रजीत महतो ने उपायुक्त धनबाद से आग्रह किया है कि सिंदरी के व्यक्ति अभय कुमार मिश्रा का शव नाइजीरिया से लाने की व्यवस्था की जाए। विधायक ने उपायुक्त धनबाद को अभय कुमार मिश्रा का नाईजीरिया का मृत्यु प्रमाण पत्र देते हुए इस संबंध में तत्काल पहल करने का अनुरोध किया। विधायक ने बताया कि उपायुक्त धनबाद ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
47 वर्षीय अभय कुमार मिश्रा डेंगोट पेट्रोलियम रिफाइनरी लागोस नाईजीरिया में अकाउंटेंट का काम करते थे। 19 जून को हृदयाघात से उनकी मौत हो गई थी। अभय कुमार मिश्रा सिंदरी के पारस मिश्रा के ईकलौते पुत्र थे। पारस मिश्रा शहरपुरा स्थित आवास संख्या 81 में रहते हैं। मृतक अभय की पत्नी और दो वर्ष का एक पुत्र सिंदरी में ही रहते हैं।


