Publish Date:Thu, 19/March2020
-
बरियातू पुलिस ने ठेकेदार कुलदीप भूषण मिंज के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है
-
उग्र लोगों ने निर्माणाधीन घर में तोड़फोड़ की और काम कर रहे मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया
R24News : भरमटोली स्थित निर्माणाधीन घर में सेप्टिक टैंक के पानी भरे गड्ढे में डूबने से बुधवार को आदित्य तिवारी (4) की मौत हो गई। बरियातू पुलिस ने ठेकेदार कुलदीप भूषण मिंज के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इधर, उग्र लोगों ने निर्माणाधीन घर में तोड़फोड़ की और काम कर रहे मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया। आसपास लगे वाहनों में भी तोड़फोड़ की। एक बाइक भी फूंक डाली। सूचना मिलने पर सदर डीएसपी दीपक पांडेय और थानेदार सपन मेहता मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है।
बाहर साइकल चला रहा था अचानक हो गया गायब
हरि पब्लिक स्कूल (प्ले स्कूल) का छात्र आदित्य भरमटोली निवासी ट्रैवल एजेंसी के संचालक रंजीत तिवारी का बेटा था। रंजीत के अनुसार, बुधवार सुबह आठ बजे आदित्य घर के बाहर सुबह साइकिल चला रहा था। थोड़ी देर बाद उसकी बड़ी बहन मुस्कान (8) उसे खोजते हुए बाहर आई तो वह नहीं मिला। उसने यह बात मां सोनी देवी को बताई। इस बीच मुहल्ले के लोग भी जुट गए। खोजबीन के दौरान आनंद ज्योति मिंज के निर्माणाधीन घर के सेप्टिक टैंक गड्ढे के पास आदित्य की चप्पल दिखी। शक होने पर अंदर खोजन पर आदित्य का शव बरामद हुआ। सोनी देवी ने कहा कि उसके बेटे की हत्या की गई है। एक चार साल का बच्चा अचानक गड्ढे में कैसे चला जाएगा।


