Publish Date:Sun, 08/March2020
-
घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है
-
घटना से आक्रोशित लोगों ने आर ब्लॉक के पास किया सड़क जाम
R24News : पटना/ राजधानी पटना में रविवार सुबह 4 फीट ऊंची दीवार गिरने से एक युवती की मौत हो गई। दो लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना आर ब्लॉक के पास स्थित सर्किट हाउस के पास की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार आर ब्लॉक के पास दीवार के बगल में झोपड़ी बनाकर रहता था। दीवार के पास मिट्टी का ढेर था। आशंका है कि मिट्टी के दबाव की वजह से दीवार ढह गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को पीएमसीएच लाया गया जहां इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई। मृतका का नाम आरती कुमारी है।
युवती की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आर ब्लॉक के पास सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए का चेक सौंपा।


