Publish Date:Thu, 23/April 2020
R24News : धनबाद । पीएमसीएच में अपनी पत्नी का प्रसव कराने जामताड़ा से आए युवक को क्वारंटाइन कर दिया गया है। पत्नी का प्रसव कराने पहुंचे युवक ने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री (बाहरी राज्यों ने आना) की जानकारी पीएमसीएच के डॉक्टरों को दी। इसके बाद डॉक्टरों ने तुंरत जांच करके क्वारंटाइन में वार्ड में शिफ्ट कर दिया। दूसरी तरफ युवक की पत्नी का अस्पताल में डॉक्टरों ने सुरक्षित प्रसव कराया। स्त्री व प्रसव रोग विभाग के डॉक्टरों के अनुसार जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। एहतियात के तौर पर पति को क्वारंटाइन किया गया है।
सीजर से हुआ पत्नी का प्रसव
पीएमसीएच में युवक की पत्नी का प्रसव बुधवार को सीजर से हुआ। हालांकि सीजर से पूर्व पत्नी की डॉक्टरोंं ने स्क्रीनिंग की। डॉक्टरों के अनुसार स्क्रीनिंग नार्मल है। डॉक्टरों की टीम दोनों पर नजर रख रही है। निगरानी कर रहे डॉ यूके ओझा ने बताया कि दोनों में कोई लक्षण नहीं मिले थे। निगरानी की जा रही है।
निजी अस्पतालों ने नहीं किया भर्ती
युवक जामताड़ा जिले का रहने वाला है। उसकी पत्नी का प्रसव दर्द उठा तो जामताड़ा के कई निजी अस्पतालों का चक्कर लगाया। कोई भी अस्पताल भर्ती करने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद उसने 108 पर मदद के लिए फोन किया। वह मंगलवार को 108 एंबुलेंस पर लेकर पत्नी को धनबाद के पीएमसीएच पहुंचा। इसके बाद पीएमसीएच में प्रसव कराया गया।
ट्रैवल हिस्ट्री के कारण पति को किया गया क्वारंटाइन
पत्नी का प्रसव कराने के पहुंचे युवक ने बताया कि वह दूसेर प्रदेश में काम करता है। हाल ही में अपने घर जामताड़ा आया है। इस ट्रैवल हिस्ट्री के बाद पीएमसीएच के डॉक्टरों ने उसकी स्क्रीनिंग की। इसके बाद क्वारंटाइन वार्ड में भेज दिया। अब युवक को 14 दिन तक पीएमसीएच में क्वारंटाइन में रहना होगा।


