इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान को अब फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ब्लैक लिस्ट से कोई नहीं बचा सकता। पाकिस्तान को भी इस बात का अब यकीन हो गया है। उसका मानना है कि खराब रेटिंग की वजह से एफएटीएफ द्वारा ब्लैक लिस्टिंग की संभावना और बढ़ गई है। सूत्रों का मनना है कि बैंकॉक में हुए एफएटीएफ की बैठक में पाकिस्तान एशिया पैसिफिक ज्वाइंट ग्रुप को मामूली रूप से भी आश्वस्थ नहीं कर पाया है।
वहीं पाकिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि अब एफएटीएफ की काली सूची से बचने के लिए फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स के सभी सदस्यों के साथ अपने संबंधों को बढ़ाने की योजना बना रहा है। बताया जा रहा है कि इस महीने के अंत में होने वाली UNGA की बैठक से इतर इमरान खान कम से कम 20 वैश्विक नेताओं से मुताकात करेंगे।