Publish Date:Wed, 6/May 2020
R24News : धनबाद। LIVE Dhanbad Coronavirus News Updat पीएमसीएच के वायरोलॉजी विभाग में कोरोना वायरस की जांच के लिए एक और मशीन आ गई है। इस तरह से पीएमसीएच में कोरोना वायरस की जांच कर रही मशीनों की संख्या तीन हो गई है। अस्पताल के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अब तीन मशीन आ जाने से सैंपल की जांच की गति और तेज हो जाएगी। फिलहाल पीएमसीएच से 11 जिलों की रिपोर्ट बनाई जा रही है। कोडरमा और चतरा भी धनबाद से जुड़ गए हैं।
धनबाद जिले में 18 अप्रैल के बाद कोई कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है। 16 और 18 अप्रैल को एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे जो स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। इसके बावजूद कोरोना को लेकर धनबाद पर सबकी नजर है। धनबाद के पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में ही झारखंड के नाै जिलों के सैंपल की जांच हो रही थी। अब कोडरमा और चतरा जिले को भी धनबाद से ही जोड़ दिया गया है। इसके बाद लोड और बढ़ गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के संदिग्ध सैंपल की जांच तेज कर दी है। मंगलवार को धनबाद के 62 लोगों की सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं दुमका में दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मंगलवार को पीएमसीएच और सदर अस्पताल में कुल 67 लोगों का सैंपल लिया गया था। पीएमसीएच में 20 और सदर अस्पताल में 37 सैंपल लिए गए थे। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मानें तो धनबाद में अब तक कुल 1373 लोगों का सैंपल लिया गया। इसमें 1134 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 239 का परिणाम प्रतीक्षारत है।


