Publish Date:Thu, 4/June 2020
R24News : पीएमसीएच के लैब में तीन शिफ्ट में अब कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। लगभग 1400 सैंपल जांच के लिए पेंडिंग पड़े हैं, जिनका जल्द से जल्द निबटारा किया जाएगा। यह बातें सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास ने बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि पीएमसीएच प्रबंधन अब रात में भी कोरोना की जांच करेगा। ऐसे में कोशिश है कि हर दिन 1000 से अधिक रिपोर्ट जारी किए जाएं। इसके तहत एक सप्ताह में पेंडिंग केसों का निबटारा किया जा सकता है। जांच में तेजी लाई जा रही है।
बेवजह नहीं निकले बाहर
सिविल सर्जन ने धनबाद के आम लोगों से अपील की है कि बेवजह बाहर नहीं निकले। जरूरी काम होने पर ही एक नियत समय के लिए निकले। जिले में वायरस से संक्रमित और केस आ सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि शारीरिक दूरी बनाए रखें। भीड़भाड़ वाले इलाके में न जाएं। प्रशासन की बातों पर अमल करें।


