एफे समाचार की सूचना के मुताबिक बुधवार को यहां फिनिश राष्ट्रपति सूली निइनिस्टो के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुतिन ने कहा कि हम अमेरिका के इस कदम से रूसी सरकार निराश है क्योंकि अमेरिका ने यह नया मिसाइल परीक्षण 1987 के इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर प्रॉपर्टीज (INF) को औपचारिक रूप से त्यागने के तीन सप्ताह से कम समय में किया है। पुतिन ने कहा कि संधि से हटने के बाद अमेरिकियों ने इस मिसाइल का बहुत तेज़ी से परीक्षण किया है।
© 2019 R 24 News. Developed By Logix Techno
© 2019 R 24 News. Developed By Logix Techno