Publish Date:Tue, 24/March2020
R24News : धनबाद/ भूली । सब्जियों की कालाबाजारी का असर भूली में भी देखने को मिला। सोमवारी हटिया में सब्जी लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। सबसे ज्यादा मार आलू-प्याज पर पड़ी। लोग बोरा-दो बोरा आलू खरीद रहे थे। आलू की माग बढता देख सब्जी विक्रेताओं ने दाम बढ़ा दिया।
सोमवारी हटिया में आलू 30 रुपये तथा प्याज 50 प्रति किलो तक बिका। कालाबजारी की सूचना पाकर ओपी प्रभारी गंगा सागर ओझा पहुंचे और दुकानदारों को बंद करने का निर्देश दिया। इसके बाद मौके पर धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम सोमवारी हटिया पहुंचे और सब्जी विक्रेताओं को हिदायत दी कि प्रति व्यक्ति 5 किलो आलू तथा 1 किलो प्याज दें। भूली ओपी प्रभारी गंगा सागर ओझा ने पीसीआर वैन से हर इलाके में घूमकर लोगो को आदेश का पालन करने का निर्देश दिया और कोरोना से होने वाले खतरे के प्रति जागरूक किया।
मीट-मुर्गा की बिक्री खूब हुई भूली में मीट मुर्गा की भी दुकानें सजी थी। वहां भी खरीदार पहुंचे थे। हालांकि सब्जी दुकानों में भीड़ काफी थी। भीड़ को देखते हुए दोपहर बाद भूली पुलिस ने सोमवारी हटिया में सब्जी बेचने वालों को वहा से हटा दिया। जबकि ब्लॉक रेलवे फाटक के समीप खुलेआम मीट बिकता रहा। आरामोड के समीप भी दुकानदारों को मुर्गा बेचते देखा गया।


