Publish Date:Mon, 30/March2020
R24News : डिगवाडीह 10 नंबर झरिया निवासी एक 24 वर्षीय युवक की रविवार को पीएमसीएच में मौत हो गई है। वह बुखार और पेट दर्द से पीडि़त था। उसकी मौत की सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीएमसीएच पहुंचकर शव से थ्रोट स्वॉब लिया। इसे जांच के लिए रांची भेजा गया है। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती है, तब तक लाश परिजनों को नहीं देने का निर्देश दिया गया है।
पड़ोसी कह रहे बाहर से आया, परिजन कर रहे इन्कार
युवक को लेकर अलग-अलग बातें हो रही है। पड़ोसियों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व तक युवक हैदराबाद में काम करता था। कुछ दिन पहले वह झरिया आया था। इसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी। उसे टाटा अस्पताल ले जाया गया। टाटा अस्पताल से पीएमसीएच रेफ र कर दिया गया। पीएमसीएच में बुखार पकड़ में नहीं आई और उसे घर भेज दिया गया। घर जाकर युवक की तबीयत फि र खराब हो गई। इसके बाद युवक को फिर पीएमसीएच ले जाया गया जहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया। जबकि परिजनों का कहना है कि युवक कहीं भी बाहर से नहीं आया है। वह घर में ही रहता था। पेट दर्द की शिकायत हो रही थी।
मर्चरी में रखा गया शव, रिपोर्ट आने के बाद आगे की होगी कार्रवाई
युवक के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस के मर्चरी में रखा गया है। वहीं कोरोना की जांच के लिए सैंपल डॉक्टरों ने लिया। पोस्टमार्टम हाउस के डॉक्टरों ने नमूने माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हवाले कर दिया। प्रबंधन का कहना है सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पॉजिटिव आने की स्थिति में शव का डिस्पोजल जिला प्रशासन अपनी देखरेख में करेगा। ऐसी स्थिति में पोस्टमार्टम करने की जरूरत नहीं होगी।


