Publish Date:Thu, 12/March2020
R24News : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में एक भी व्यक्ति में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई और सरकार स्थिति की लगातार निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा कि बुखार और खांसी से पीडि़त तीन लोगों को महानगर के बेलेघाटा आइडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन जांच में उनमें से किसी में भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के पॉजिटिव नहीं पाया गया है। यानी तीनों रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि इस बीमारी से किसी को डरने की जरूरत नहीं है और सरकार स्थिति की निगरानी कर रही है। वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण के अफवाहों के मद्देनजर चिकन की कीमतों में भारी गिरावट के बारे में पूछे गए सवाल पर ममता ने कहा कि चिकन के सेवन से इस बीमारी का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने लोगों को इस बारे में जागरूक करने की अपील की। ममता ने मीडियाकर्मियों से भी अपील की कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों में असत्य जानकारी प्रसारित नहीं की जाए। मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि उन्होंने प्रवर्तन विभाग को भी स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा है।


