Publish Date:Thu, 19/March2020
-
पलामू के हरिहरगंज में 11 हजार वाेल्ट के तार के संपर्क में आई बस
R24News : हरिहरगंज में पुराने बस स्टैंड के पास बस की छत से सामान उतार रहे व्यवसायी अमरदीप प्रसाद उर्फ दीपू (35 साल) 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गए। करंट लगने उनकी मौत हो गई। वहीं, बस में करंट फैलने से तीन यात्री झुलस गए। इस दाैरान एक महिला यात्री ने कूदकर अपनी जान बचाई। बस पर सवार सुजीत कुमार के दोनों पैर और हाथ बुरी तरह जल गए हैं। एक बच्चे को लाेगाें ने सुरक्षित निकाला। अमरदीप औरंगाबाद जिला के बालाकरमा गांव निवासी बजरंगी चंद्रवंशी के बेटे थे। वह हरिहरगंज से सब्जी खरीदकर औरंगाबाद बेचा करते थे। इधर, बस में अचानक करंट दाैड़ने से चीख-पुकार मच गई थी।
बिजली विभाग पर भड़का आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय लोगाें का अाक्राेश बिजली विभाग के खिलाफ भड़क उठा। लाेगाें का कहना था कि विभाग की सुस्ती के कारण हरिहरगंज में अक्सर एेसी घटनाएं हाे रही हैं। एनएच-98 के किनारे जर्जर पोल पर बिजली के तार झूल रहे हैं। कुछ दिन पहले भी तार गिरने से आग लग गई थी। शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया।
कैसे हुई घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस जहां रुकी थी। उसके ऊपर से गुजरा हाइटेंशन तार नीचे झूल रहा था। अमरदीप सब्जी का प्लास्टिक कंटेनर उतारने बस की छत पर चढ़ा । टोकरी उतारने के क्रम में जैसे ही खड़ा हुआ, उसके शरीर का ऊपरी भाग हाइटेंशन तार में उलझ गया। करंट से उसकी मौत वहीं हो गई । इसके साथ ही बस में भी करंट दौड़ गया।


