Publish Date:Mon, 16/March2020
R24News : बाघमारा के पूर्व विधायक ओपी लाल के भतीजे सह कतरासगढ़ निवासी राजीव श्रीवास्तव समेत तीन लोगों के खिलाफ मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपये हड़प लेने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जोगता थाने में यह प्राथमिकी भेलाटांड़ निवासी टाटा स्टील कर्मी ओम प्रकाश पांडेय ने रविवार को दर्ज कराई है। पांडेय राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सिजुआ कोलियरी शाखा के सचिव भी हैैं। इधर शिकायत के बाद पुलिस ने राजीव श्रीवास्तव व नीतू रानी व तोपचांची के सिंगदाहा निवासी सूरज कुमार दास के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
आपको बता दें कि राजीव श्रीवास्तव ने कुछ दिन पहले बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो के खिलाफ जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए बरोरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा है कि मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में उसके पुत्र रितेश कुमार पांडेय ने 2019 की नीट परीक्षा की मेरिट लिस्ट में 376 वां नंबर लाया था, तभी से वह मेडिकल कॉलेज में नामांकन कराने के लिए प्रयासरत थे। इसी बीच 11 अक्टूबर 2019 की शाम राजीव व सूरज भेलाटांड़ स्थित आवास पर आए और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया न्यू दिल्ली के अधिकारियों से परिचय होने का हवाला देकर रितेश का नामांकन करा देने की बात कही। इसके लिए तीस लाख रुपये खर्चा होने की बात कही। पहली किश्त के रूप में पांच लाख भुगतान करने को कहा। इसके बाद 16 अक्टूबर 2019 की सुबह राजीव पत्नी नीतू रानी के साथ वाहन से घर पर आए और पैसा देने को कहा। शिकायत में कहा है कि साढ़े पांच लाख रुपये उसके पुत्र अभिषेक कुमार पांडेय के केनरा बैंक कुमारजोरी शाखा के खाते से राजीव के आइडीबीआई व एसबीआई निरसा शाखा में आइएमपीएस किया है। उक्त राशि 24 अक्टूबर से 7 दिसंबर 2019 तक किश्तों में आइएमपीएस किया गया है। शिकायत में कहा है कि उसे विश्वास दिलाने के लिए राजीव व सूरज ने 24 दिसंबर 2019 को एकरारनामा किया। इसमें 24 दिसंबर से 5 जनवरी 2020 तक नामांकन कराने तथा ऐसा नहीं होने पर रकम वापस करने की बात लिखी। मगर न तो मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराया और न ही रुपये वापस की।
हमने गलत काम नहीं किया है। विधायक ढुल महतो के खिलाफ हमने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके चलते मुझे एवं मेरी पत्नी को इस मामले में घसीटा गया है। अदालत पर हमें पूरा विश्वास है।


