Publish Date:Wed, 24/June 2020
R24News : लोयाबाद: बासुदेवपुर कोलियरी के डंप से हाइवा के जरिए कोयले की तस्करी के मामले की जांच करने मंगलवार को सीआइएसएफ डीआइजी पी रमण पहुंचे। उन्होंने कोलियरी के आउटसोर्सिंग परियोजना, कोल डंप व कनकनी कांटा घर का जायजा लिया। डंप से हाइवा अवैध ढंग से कैसे प्रवेश किया और लोड होकर कैसे निकला सहित अन्य अन्य पहलुओं को बारीकी से जांच की। ड्यूटी पर मौजूद लो¨डग क्लर्क व अन्य कर्मियों से पूछताछ की। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह काफी
गंभीर मामला है। घटना के दिन से ही वे इसके हर ¨बदु पर नजर रख कर रहे हैं। दो दिनों के अंदर इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि इसमें सीआइएसएफ के अधिकारियों व जवान की संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इधर इस मामले में सिजुआ क्षेत्रीय प्रबंधन ने घटना के दिन ड्यूटी पर रहे लो¨डग क्लर्क आरपी पासवान व लिपिक शोभी रजवार का तबादला दूसरे जगह पर कर दिया है। इससे पहले सीआइसएफ के सहायक अवर निरीक्षक को भी हटाया जा चुका है। सोमवार को विजिलेंस की टीम ने भी इस मामले की जांच की गई थी। हालांकि अब तक न तो पुलिस प्रशासन और न ही विभागीय स्तर पर कोई बड़ी कार्रवाई की है।
मालूम हो कि शनिवार को सिजुआ क्षेत्र के जीएम आशुतोष द्विवेदी ने कोयला लदे तीन हाइवा को पकड़ कर बासुदेवपुर कोलियरी कोल डंप से कोयले की तस्करी का पर्दाफाश किया था। डीआईजी के साथ उप समादेष्टा विश्वनाथन व विनय कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, वीएस राय आदि मौजूद थे। कोल डंप में नहीं लगा सीसीटीवी कैमरा आउट सोर्सिंग कंपनी ने परियोजना में लगाया सीसीटीवी कैमरा======== बासुदेवपुर कोल डंप से कोयले की तस्करी का पर्दाफाश होने के बाद आउटसोर्सिंग कंपनी के संजय उद्योग ने परियोजना में सीसीटीवी कैमरा लगाया।
परियोजना के प्रवेश द्वार पर बैरियर लगाकर अपने आदमी की तैनाती की गई है। आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम एके ¨सह ने बताया कि पैच में आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए कैमरा लगाया गया है। बिना जांच के बाहरी वाहनों को परियोजना के अंदर जाना पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है। हालांकि कोल डंप में अभी तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है। वर्जन जांच चल रही है। फिलहाल दो लोगों को यहां से स्थानांतरित कर दिया गया है। जांच में जिन लोगों की संलिप्तता पाई जाएगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सत्येंद्र सिह, पीओ सह जांच अधिकारी