पटना, जेएनएन। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आ गए हैं। पटना में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार अच्छे काम कर रहे हैं और इसका फायदा बिहार विधानसभा चुनाव में मिलेगा। बिहार में नीतीश ही एनडीए के नेता हैं। पासवान ने केंद्र सरकार के 100 दिनों की प्रशंसा करते हुए मोदी सरकार 2.0 के 100 दिनों को कठोर परिश्रम और बड़े निर्णयों का दिन बताया।
खास बात कि आज ही उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट कर कहा है कि 2020 का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। बता दें कि दो दिन पहले भाजपा के एमएलसी संजय पासवान ने नीतीश कुमार को केंद्र की राजनीति करने की सलाह दी। इसके बाद से बिहार में सियासी हलचल मचा हुआ है।
© 2019 R 24 News. Developed By Logix Techno
© 2019 R 24 News. Developed By Logix Techno