Publish Date: Mon, 20/Jan2020
गया एयरपोर्ट, फाइल।
-
रविवार शाम को यह यंगून जाने वाली फ्लाइट पकड़ने के लिए महिलाएं पहुंची थीं, चेकिंग के दौरान पकड़ी गई
-
महिलाओं के पास से जब्त की गई अमेरिकी करंसी की भारतीय मुद्रा में कीमत करीब 2.36 करोड़ रुपए
R24 News : गया/ बिहार के गया एयरपोर्ट पर म्यांमार की पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला है कि सभी महिलाएं हवाला रैकेट से जुड़ी थी। महिलाओं के पास से तीन लाख अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए। गया एयरपोर्ट पर पहली बार इतनी बड़ी तादाद में विदेशी मुद्रा जब्त हुई हैं।
बताया जा रहा है कि रविवार शाम म्यांमार इंटरनेशनल फ्लाइट संख्या 8एम 601/602 से महिलाएं यंगून जाने वाली थी। लगेज चेक-इन के एक्स-रे के दौरान शक के आधार पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इनका लगेज खुलवाया। जिसमें चार पैकेट में रखे तीन लाख अमेरिकी डालर बरामद किए गए। भारतीय मुद्रा में यह राशि दो करोड़ 36 लाख रुपए है।
पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट आने के दौरान होटल में एक महिला ने वह पैकेट दिया था। उसे यंगून में किसी महिला को देना था। फिलहाल, पुलिस महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात की भी आशंका जता रही है कि पांचों महिलाएं कूरियर का काम भी करती हैं।