Publish Date:Fri, 06/March2020
-
वकील का शव बिस्तर पर पड़ा मिला, नौकरानी की लाश बरामदे में रखे ड्रम में मिली
-
कमरा खाली करने को लेकर वकील का किरायेदार के साथ हुआ था विवाद, वह भी लापता
R24News : भागलपुर में स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष व सीनियर क्राइम लॉयर कामेश्वर पांडे और उनकी नौकरानी रेणु देवी की हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार सुबह की है। शुरूआती जांच में हत्या का शक किरायेदार पर जा रहा है। घटना के बाद से वह भी लापता है। घर से कामेश्वर की कार भी गायब है।

कामेश्वर तिलकामांझी थानाक्षेत्र के नवाब बाग कॉलोनी में रहते थे। उनका शव बिस्तर पर पड़ा मिला, जबकि नौकरानी का शव घर के बरामदे में रखे प्लास्टिक के ड्रम से बरामद किया गया है। घर में कई जगह खून के धब्बे मिले हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि कामेश्वर को गला दबाकर मारा गया है। विरोध करने पर नौकरानी को भी ठिकाने लगा दिया गया।

संदिग्ध किरायेदार फरार
घटना में किरायेदार गोपाल को संदिग्ध बताया जा रहा है। दरअसल, कमरा खाली करने को लेकर कामेश्वर का गोपाल के साथ विवाद हुआ था। तिलकामांझी थाने की पुलिस के अलावा एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मौके पर पहुंचकर जांच की। डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने भी छानबीन की है।


