Publish Date:Wed, 13/May 2020
R24News : ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (New Development Bank) ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत को एक अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता कर्ज राशि (emergency assistance loan) दी है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रकम का इस्तेमाल महामारी से होने वाले मानवीय, सामाजिक और आर्थिक नुकसान (social and economic losses) को कम करने के लिए किया जाएगा। शंघाई स्थित एनडीबी (Shanghai based NDB) की स्थापना ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) ने साल 2014 में की थी। मौजूदा वक्त में इसका नेतृत्व दिग्गज भारतीय बैंकर केवी कामथ (KV Kamath) कर रहे हैं।
मालूम हो कि न्यू डेवलपमेंट बैंक (New Development Bank) के निदेशक मंडल ने बीते 30 अप्रैल को इस आपातकालीन सहायता कर्ज राशि (emergency assistance loan) को मंजूरी दी थी। इस लोन का मकसद कोरोना महामारी के कारण होने वाले मानवीय, सामाजिक और आर्थिक नुकसान को कम करना है। बैंक के उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी झेन झू ने अपने बयान में कहा कि एनडीबी इस संकट के दौर में अपने सदस्य देशों की मदद करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमने भारत को तत्काल अनुरोध पर तेजी से कार्रवाई करते हुए आपातकालीन सहायता कार्यक्रम ऋण (Emergency Assistance Program Loan) को मंजूरी दी है।


