Publish Date:Sat, 13/June 2020
R24News : पश्चिम बंगाल में फिर से फुलबाड़ी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) शुरू हो गया है। इसके जरिये फिर से भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार फिर से शुरू हो जाएगा। कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते यह पोस्ट 23 मार्च से बंद था।
बता दें चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस के बाद से देश में लगाए जनता कर्फ्यू के बाद से लॉकडाउन लगाया गया। अभी फिलहाल देश में पांचवे चरण का लॉकडाउन चल रहा है। वर्तमान में संक्रमितों का आंकड़ा लाख के पार पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या 8 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं अगर बात पश्चिम बंगाल की करें तो यहां पर संक्रमित मामलों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई वहीं मरनेवालों की संख्या 451 पहुंच गई है।
प्रत्येक दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में सिवाय एहतियात बरतने के अलावा अन्य कोई विकल्प मौजूद नहीं है। इस जानलेवा वायरस से सभी परेशान है। सभी को इस वायरस ने बुरी तरह प्रभावित किया है। इस वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस लॉकडाउन के चलते देश के कोने-कोने में लोग फंसे। गरीबी, पलायन,भुखमरी और बेरोजगारी की समस्या इस दौरान सामने आई है।


