Publish Date:Sun, 22/March2020
R24News : धनबाद । जिले के भूली में शनिवार को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया है। एतियात के तौर पर भूली पुलिस ने उसे जांच के लिए धनबाद पीएमसीएच भेजा दिया है। संदिग्ध ऑस्ट्रेलिया से 14 मार्च को दिल्ली पहुंचा और 16 मार्च को ट्रेन से दिल्ली से भूली अपने घर आया था। उसे सर्दी और खांसी है।
इसे देखते हुए पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद भूली ओपी प्रभारी गंगा सागर ओझा संदिग्ध के घर पंहुचे और उनसे पूछताछ कर पीएमसीएच चलने को कहा। फिलहाल संदिग्ध की जांच चल रही है। जानकारी के अनुसार संदिग्ध 19 मार्च को श्यामनगर स्थित यूको बैंक में भी चक्कर खाकर गिर गया था, जिसे कर्मियों ने सभाला था।
16 मार्च को USA से झरिया पहुंचा युवक : 16 मार्च को अमेरिका से अपने घर झरिया के सुदामडीह सुरक्षित लौटे युवक को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हैं। वह यूएसए में नौकरी करता है। इस अंतराष्ट्रीय महामारी कोरोना को लेकर युवक 16 मार्च को कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा, जहां पर मेडिकल टीम ने उसकी जांच की। युवक ने बताया कि जांच में उसकी रिपोर्ट निगेटिव थी, जिसके बाद वह झरिया आ गया। इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को उसके घर पहुंची व सुरक्षा की दृष्टिकोण से युवक को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी।