Publish Date:Wed, 18/March2020
R24News : धनबाद । गोविंदपुर-साहिबगंज रोड स्थित पाथुरिया के पास से मछली कारोबारी के पांच लाख चार हजार सात सौ नगद लेकर फरार हुए पिकअप वैन चालक मो. सद्दाम हुसैन को गोविंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मो. सद्दाम हुसैन पांडरपाला न्यू इस्लामपुर भूली का रहनेवाला है। उसके पास से पांच लाख चार हजार सात सौ रुपये भी पुलिस ने बरामद किया गया है।
ऐसे हुई थी घटना
मछली कारोबारी महेंद्र साव जेएच10 बीके 6507 नंबर की पिकअप से मछली गोड्डा भेजा था। मछली महाजन को देकर उनका मुंशी शमशाद खान उसी पिकअप वैन से धनबाद लौट रहा था। इसी बीच पिकअप वान चालक की नियत पांच लाख रुपये देखकर डोल गई। बताते हैैं कि गोड्डा से लौटने के बाद गोविंदपुर-साहिबगंज रोड स्थित एक लाइन होटल के पास गाड़ी खड़ा कर चालक व मुंशी नाश्ता किया। इसी दौरान मुंशी को थोड़ी झपकी आ गई और चालक सद्दाम इसी का फायदा उठाकर गाड़ी में रखे नगदी लेकर वहां से फरार हो गया। यह घटना 15 मार्च की रात हुई थी।
डीएसपी सरिता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की छापेमारी
सद्दाम के खिलाफ मछली कारोबारी महेंद्र साव के मुंशी शमशाद खान ने 16 मार्च सोमवार को मोड़ थाने में लिखित शिकायत की थी। सिटी एसपी आर रामकुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद डीएसपी सरिता मुर्मू के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम में गोविंदपुर थाना प्रभारी रणधीर कुमार, अनि दिलीप कुमार रंजन, प्रवीण कुमार, सअनि राजू मांझी को शामिल किया। पुलिस ने सभी संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की और आरोपित रुपये के साथ पकड़ा गया। उसकी गिरफ्तारी पांडरपाला से हुई। वह पत्नी के साथ मुंबई भागने की तैयारी कर रहा था। एन माैके पर पुलिस ने धर दबोचा।


