Publish Date:Sat, 21/March2020
R24News : महिला पुलिस कर्मी के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक की लोगों ने जमकर पिटाई की और बाद में आमबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। युवक कूचबिहार जिले के माथाभांगा का रहने वाला है और उसका नाम सनातन विश्वास है। बताया गया कि महिला पुलिस कर्मी शुक्रवार को अपने काम पर आ रही थी। अचानक युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और बदमाशी शुरू कर दी। महिला पुलिसकर्मी ने इसकी जानकारी अपने भाई को दी। खबर मिलेते ही स्थानीय लोगों के साथ भाई पहुंचा और उसकी जमकर पिटाई की। उसके बाद युवक को आमबाड़ी थाना के हवाले किया गया। एनजेपी थाना प्रभारी ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई करते हुए युवक को जलपाईगुड़ी कोर्ट के माध्यम से जेल भेजा जाएगा।


