Publish Date:Tue, 5/May 2020
R24News : कोरोना वायरस की महामारी के कारण दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। इस बीच मालदीव और यूएई में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए नौसेना ने अपने जहाज भेजे हैं।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि मालदीव और यूएई में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत ने तीन नौसैनिक जहाज भेजे हैं। उन्होंने कहा कि आईएनएस मागर के साथ आईएनएस जलाश्व को सोमवार रात मालदीव के लिए रवाना कर दिया गया। जबकि आईएनएस शार्दुल दुबई में फंसे भारतीय प्रवासियों को निकालने के लिए रवाना किया गया है।
INS Jalashwa sailed from Visakhapatnam a few days ago from the east coast to the west coast. Total 14 warships have been readied for evacuating Indian citizens from Gulf and other countries: Indian Navy officials (2/2) https://t.co/xsArtKWOwm
— ANI (@ANI) May 5, 2020