Publish Date:Wed, 20/May 2020
R24News : धनबाद। मुंबई से लाैटे एक संदिग्ध कोरोना मरीज की बुधवार को धनबाद के पीएमसीएच में मृत्यु हो गई। गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड के कुलगो निवासी प्रवासी मजदूर की तबीयत बिगड़ने के बाद पीएमसीएच में भर्ती किया गया था। इलाज के दाैरान मृत्यु हो गई। मरीज की मृत्यु के बाद पीएमसीएच प्रबंधन सकते में है। मरीज की कोराना जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
डुमरी प्रखंड के कुलगो निवासी एक प्रवासी मजदूर की बुधवार की सुबह पीएमसीएच धनबाद में इलाज के क्रम में मौत हो गई। उसके शव को पीएमसीएच में रखा गया है। इससे पूरे डुमरी में हड़कंप मच गया है। कुलगो गांव का वह प्रवासी मजदूर चार दिन पूर्व ट्रक से मुंबई से लौटा था। जांच के बाद उसे होम क्वारंटाइन किया गया था। तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार की रात को उसे पीएमचीएच में परिजनों ने भर्ती कराया था। उसकी तबीयत आने के बाद से ही खराब थी। परिजन उसके लिए दवा लेने मंगलवार को डुमरी के एक सरकारी डॉक्टर के पास भी गए थे। डॉक्टर ने बिना देखे मरीज को दवा देने से इन्कार कर दिया था। यह भी सलाह दी थी कि पहले उसकी कोरोना जांच करा लें।
परिजनों का कहना था कि गिरिउीह जिले की सीमा में प्रवेश करते ही प्रशासन ने उसकी जांच कराई थी। जांच में वह कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। इसके बाद परिजन बिना दवा लिए लौट गए थे। रात में तबीयत अधिक खराब होने पर उसे पीएमसीएच ले गए थे। इधर डुमरी की अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू ने बताया कि कुलगो के एक प्रवासी मजदूर की पीएमसीएच में मौत की सूचना उन्हें बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने दी है। शव की कोरोना जांच रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद ही प्रशासन पीड़ित के गांव एवं आसपास के इलाकों को सील करेगा।


