Publish Date:Thu, 19/March2020
-
रेलवे का मानना है कि प्लेटफॉर्म टिकट का मू्ल्य 5 गुना बढ़ाए जाने से कम संख्या में लाेग प्लेटफॉर्म पर आएंगे
-
सबसे पहले दानापुर मंडल ने मंगलवार काे 13 स्टेशनाें पर प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य 50 रुपए करने की घाेषणा की थी
R24News : काेराेना वायरस के फैलाव काे राेकने के लिए रेलवे ने मुजफ्फरपुर समेत पूमरे के 50 स्टेशनाें पर प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया है। रेलवे का मानना है कि प्लेटफॉर्म टिकट का मू्ल्य 5 गुना बढ़ाए जाने से कम संख्या में लाेग प्लेटफॉर्म पर आएंगे, इससे वायरस के फैलाव काे राेका जा सकेगा। सबसे पहले दानापुर मंडल ने मंगलवार काे 13 स्टेशनाें पर प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य 50 रुपए करने की घाेषणा की थी।
इसके बाद बुधवार काे साेनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय व धनबाद रेल मंडल ने भी कुछ स्टेशनाें पर टिकट का मूल्य बढ़ाए जाने की घोषणा की। हालांकि, यह बढ़ोतरी अस्थायी रूप से की गई है। इन 50 रेलवे स्टेशनों के अलावा पूमरे के बाकी रेलवे स्टेशनाें पर पूर्व की भांति प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य 10 रुपए रहेगा। सीपीअारअाे राजेश कुमार ने बताया कि इन स्टेशनाें पर 19 मार्च की मध्यरात्रि से टिकट का बढ़ा हुआ मूल्य लागू हाेगा।
इन स्टेशनों पर बढ़ाया गया प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य
साेनपुर रेल मंडल : मुजफ्फरपुर, बराैनी, हाजीपुर, खगड़िया, साेनपुर, बेगूसराय, मानसी और नवगछिया रेलवे स्टेशन।
समस्तीपुर मंडल : समस्तीपुर, दरभंंगा, रक्साैल, लहेरियासराय, सीतामढ़ी, बापूधाम माेतिहारी, बेतिया, जयनगर, नरकटियागंज, सगाैली, मधुबनी और सहरसा
पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया जंक्शन सासाराम, डेहरी ऑन साेन, अनुग्रह नारायण राेड और भभुअा राेड स्टेशन
दानापुर रेल मंडल : पटना, दानापुर, पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर, पटना साहिब, बख्तियारपुर, बाढ़, अारा, बक्सर, माेकामा, जहानाबाद, बिहार शरीफ व राजगीर
धनबाद रेल मंडल : धनबाद, गाेमाे, सिंगराैली, पारसनाथ, काेडरमा, डाल्टेनगंज, चंद्रपुरा, बरकाकाना, गढ़वा राेड़, रेनकूट और चाेपन स्टेशन।