Publish Date:Mon, 15/June 2020
R24News : जामाडोबा की 77 वर्षीय कैंसर पीडि़त वृद्धा हो या निरसा का 12 वर्षीय बच्चा। धनबाद में हर किसी पाजिटिव मरीज से कोरोना वायरस हार गया है। अभी तक के आंकड़ों की बात करें तो सेंट्रल अस्पताल ( कोविड 19 अस्पताल) में भर्ती 109 लोगों में सभी ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। इसके साथ ही अस्पताल में इंफेक्शन रेट भी शून्य रहा। सेंट्रल अस्पताल के 56 डॉक्टर और कर्मचारी किसी भी तरह के संक्रमण में नहीं आए। अस्पताल के प्रभारी डॉ आलोक विश्वकर्मा की माने तो लोगों के मजबूत शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता और अस्पताल में विभिन्न प्रकार की सेवाएं की वजह रही कि सभी लोग कोरोना वायरस से मुक्त हो गए है। फिलहाल धनबाद में रिकवरी रेट 100 प्रतिशत हो गई है।
सबसे ज्यादा लंबा मां बेटे का इलाज
सेंट्रल अस्पताल में सबसे लंबा इलाज मुंबई से लौटे जामाडोबा के मां और बेटे का हुआ। यह दोनों अस्पताल में लगभग 18 दिनों तक इलाज रत रहे। इस दौरान दोनों मां बेटे का तीन तीन बार कोरोना वायरस की री सैंपलिंग की गई। आखिर कर तीसरी जांच में दोनों मां और बेटे नेगेटिव पाए गए। वही लगभग एक दर्जन मरीज 3 दिनों के अंदर ठीक हो गए।
किस उम्र ग्रुप में कितनी जल्दी ठीक
40 प्रतिशत मरीज 6 दिनों के अंदर ठीक हुए
30 प्रतिशत मरीज 12 दिनों के अंदर ठीक हुए
25 प्रतिशत 4 दिनों के अंदर ठीक हुए
5 प्रतिशत 15.18 दिनों के अंदर ठीक हुए
ठीक होने के 3 बड़े कारण
मरीजों की शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता काफी मजबूत रही
चिकित्सकीय सेवा के साथ मानसिक काउंसलिंग होती रही
धनबाद में कोरोना वायरस कम्युनिटी ट्रांसमिट नहीं हुआ
कब-कब कितने मरीज हुए स्वस्थ
27 अप्रैल-2
26 मई- 2
31 मई- 6
2 जून- 2
3 जून -1
5 जून- 37
6 जून- 4
7 जून- 12
12 जून- 29
14 जून-14
कुल- 109
मरीजों के इलाज में 100 प्रतिशत रिकवरी रेट रहा है। इसके लिए तमाम डॉक्टर और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। आने वाले समय के लिए हम और तैयार हैं जो भी मरीज आएंगे कोशिश से उन्हें भी बेहतर करके घर भेजेंगे।
-डॉ आलोक विश्वकर्मा, प्रभारी, कोविड-19 अस्पताल, धनबाद


