Publish Date:Mon, 16/March2020
R24News : जिले के झरिया में स्थित मध्य विद्यालय सेंट्रल कुजामा में अपनी जान जोखिम डालकर बच्चे पढ़ाई करते हैं। यहा स्कूल भवन और परिसर में जहां तहां से धुआं निकलता रहता है। दीवारों में दरार पड़ गई है। दीवार टेढ़ी होने लगी है। इन सब के बीच महज दो कमरों में कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती है। यहां पूर्व में विद्यालय कक्ष में दरार पड़ने और दीवार गिरने की घटनाएं हो चुकी है। अब केवल यहां दो ही कमरे बचे हैं। उसकी स्थिति भी ठीक नहीं है।
दरअसल मध्य विद्यालय सेंट्रल कुजामा अग्नि प्रभावित क्षेत्र में है। विद्यालय भवन का भूमिगत अग्नि के ऊपर होने के कारण बराबर भय का माहौल बना हुआ है। विद्यालय भवन और परिसर में जहां तहां से धुआं निकलता है। दीवारों में दरार पड़ गई है। यह भविष्य के लिहाज से ठीक नहीं है और किसी तरह की अप्रिय घटना का संकेत है।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। डीएसई को लिखे पत्र में कहा है कि पूर्व में भी यहां घटना हो चुकी है। इसकी सूचना विभाग को दी गई थी। अब यहां केवल दो कमरों में वर्ग से एक से आठ तक की कक्षाएं संचालित होती है। पूर्व की घटनाओं का अवलोकन विभागीय अधिकारियों एवं बीसीसीएल प्रबंधन ने किया था और तत्काल किसी दूसरे जगह स्थानांतरित करने की बात कहीं गई थी।
अब हाई स्कूल लोदना में होगा संचालन :
स्कूल की स्थिति और प्रभारी प्रधानाध्यापक की लिखित जानकारी के बाद स्कूल को शिफ्ट करने का त्वरित आदेश दिया गया है। अब हाई स्कूल लोदना में इस स्कूल का संचालन किया जाएगा। -इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक


