Publish Date:Thu, 7/May 2020
R24News : धनबाद। 25 मार्च, 2020 से जारी लॉकडाउन के दाैरान पास निर्गत करने को लेकर लगातार नियम बदल रहे हैं। कभी आवेदन की हार्ड कॉपी तो कभी वाटस्एप पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। डीटीओ के यहां आवेदन करने पर एसडीएम के यहां जाने को कहा जाता है। एसडीएम के यहां जाने पर डीसी के पास जाने की बात कह टरका दिया जाता है। पास उसी को मिलता है जिसकी पैरवी होती है। आम आदमी और जरूरमंद संबंधित दफ्तरों का चक्कर काटते थक जा रहे हैं। दूसरी तरफ आए दिन पास जारी करने के नियम बदल रहे हैं। हर बार नियम बदलने पर कहा जाता है कि अब प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
लॉकडाउन में पास बनवाने के लिए अब परिवहन विभाग में लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। घर बैठे ऑनलाइन पास बनवा सकेंगे। इतना ही नहीं पास बनवाने के लिए अब कई दस्तावेज भी नहीं देने होंगे। आधार देने मात्र से ई-पास जारी हो जाएगा। बता दें कि परिवहन विभाग के वॉट्सएप और ईमेल से अप्लाई हुए करीब तीन हजार आवेदन पास के लिए पेंडिंग हैं। तकनीकि कारणों से पास जारी करने में विभाग को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन गुरुवार से ऐसा नहीं होगा। अब पास घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे वह भी 24 घंटे में।
दरअसल, झारखंड सरकार ने लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचा रही है। अब इसी तरह धनबाद सहित पूरे झारखंड में फंसे दूसरे राज्य के लोगों को भेजने की पहल सरकार ने की है।
कैसे करें लिंक पर आवेदन
– सरकार द्वारा जारी किए गए वेब लिंक ‘ई-पास झारखंड डॉट एनआइसी डॉट इनÓ पर जाएं
-जारी रखें पर क्लिक करें
– पंजीकरण के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें और प्राप्त ओटीपी से अपने मोबाइल का वेरिफिकेशन कराएं।
-अपना नाम और आधार संख्या दें।
– आधार से नाम के मिलान के बाद अन्य सूचनाएं भरें।
– इसके थोड़ी देर बाद ही आपके मोबाइल नंबर पर एक लिंक आएगा। उस लिंक को खोल और आपना ई-पास डाउन लोड कर लें।
क्यूआर कोड होगा महत्वपूर्ण
ई-पास में दिए गए क्यूआर कोड ही आपके पास का आधार होगा। इस ई-पास को लेकर जाने में कही भी परेशानी नहीं होगी। क्योंकि आपके पास का क्यूआर कोड ही आपकी पूरी जानकारी दे देगा और बिना किसी परेशानी के आप गंतव्य तक चले जाएंगे।
एनआइसी ने ई-पास के लिए नया लिंक जारी कर दिया है। पास जारी करने की पहले जो प्रक्रिया थी उसमें तकनीकि समस्या आ रही थी। अब नए लिंक में मिनटों में पास जारी होगा। पास जारी करने का काम 24 घंटे चलेगा। इसके लिए कर्मचारियों को शिफ्ट अनुसार काम करेंगे।
– ओमप्रकाश यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी


