Publish Date:Wed, 04/March2020
-
बाड़े में गिरने के बाद युवक को कोई बचा पाता इससे पहले ही बाघिन ने कर दिया हमला
-
युवक की अब तक नहीं हो सकी पहचान, पुलिस ने जैविक उद्यान को कराया बंद
R24News : रांची/ ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान में बुधवार को बाघिन अनुष्का के बाड़े में एक युवक गिर गया। युवक को कोई बचा पाता, इससे पहले ही बाघिन ने उस पर हमला कर दिया और युवक के गर्दन पर पंजे से वारकर उसे मार डाला।
ओरमांझी के एक कर्मी ने बताया कि युवक बाघिन के बाड़े के केज के पास एक पेड़ पर झूल रहा था। इसी वक्त युवक बाड़े में गिर गया। युवक के गिरने के बाद बाघिन उसके पास पहुंची और पंजा से उसे मार डाला।

युवक अकेले आया था या उसके साथ कोई था, इसकी भी जांच की जा रही है। शव को बाड़े से बाहर निकाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उद्यान को बंद करवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। डॉक्टरों की टीम भी मौके पर तैनात है।
मार्च 2016 में हैदराबाद से लाई गई थी बाघिन
बिरसा जैविक उद्यान में मार्च 2016 में अनुष्का नाम की बाघिन को हैदराबाद के नेहरू ज्यूलॉजिकल पार्क से लाया गया था। उस वक्त बाघिन की उम्र चार वर्ष तीन माह थी। बाघिन के साथ दो वर्ष नौ महीने के मल्लिक नाम का बाघ को भी लाकर यहां रखा गया था। बाघिन अनुष्का ने मई 2018 में तीन शावकों को जन्म दिया था।
जैविक उद्यान नवंबर 2018 में हाथी ने महावत को पटक कर मार डाला था
बताते चलें कि बिरसा जैविक उद्यान में नवंबर 2018 में रामू नाम के हाथी ने महावत महेंद्र को पटक कर मार डाला था। महेन्द्र ने रामू हाथी की 12 वर्षों तक देखभाल की थी। दो सहयोगियों के साथ इनक्लोजर में गए महेन्द्र सिंह को रामू ने सूंड से पटक-पटक कर मार डाला था और झाड़ी में फेंक दिया था। उद्यान के चिकित्सक डॉ. अजय कुमार, महेन्द्र को मेंदाता अस्पताल ले गए थे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।


