Publish Date:Sat, 21/March2020
-
30 ट्रेनों में से 19 मेल एक्सप्रेस अाैर 11 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं
-
परिवहन विभाग ने कहा- जरूरी हो तो ही करें यात्रा, यात्रियों का डेटाबेस बनाएं
R24News : रांची/ काेराेना वायरस काे लेकर 22 मार्च काे जनता कफ्यू रहेगा। इसे देखते हुए रेलवे ने शनिवार की रात 12 बजे से रविवार की रात 12 बजे तक ट्रेनाें काे रद्द कर दिया है। इसमें रांची रेल डिविजन की राजधानी, शताब्दी समेत 30 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसमें 19 मेल एक्सप्रेस अाैर 12 पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी। इसके साथ ही रेलवे ने यह भी तैयारी की है कि अगर रविवार काे कुछ यात्री स्टेशन पहुंचेंगे ताे उनके लिए वेटिंग रूम सहित उनके खाने-पीने स्टाॅल भी खुलवा कर रखेंगे।
विदेश से आनेवाले यात्री से होगी पूछताछ
रांची एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले संदिग्ध यात्रियों की होगी। कई तरह के प्रश्न हाेंगे, जिनका जवाब यात्रियों को देना होगा। इससे यह पता चलेगा कि यात्री ने भारत से बाहर 14 दिनों के दौरान उसकी गतिविधि क्या रही। यह जांच रांची एयरपोर्ट पर तत्काल शुरू हो चुकी है।
रेलवे की ओर से रद्द हाेनेवाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें
-
रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
-
रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
-
रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
-
हटिया-अानंद विहार एक्सप्रेस
-
रांची-धनबाद इंटरसिटी
-
रांची-देवघर बाबाधाम एक्सप्रेस
-
धनबाद एल्लेपी एक्सप्रेस
-
रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस
-
हटिया-गाेरखपुर माैर्य एक्सप्रेस
-
दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
-
टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस
-
संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस
-
संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस
-
तपस्विनी एक्सप्रेस
-
हटिया-हावड़ा क्रियायाेग एक्सप्रेस
-
रांची-दुमका इंटरसिटी
-
हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
-
हटिया-पटना एक्सप्रेस
-
हटिया-पुर्णियाकाेर्ट
पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल रहेंगी
-
बरकाकाना-टाटा पैसेंजर
-
हटिया-खड़गपुर पैसेंजर
-
रांची-बाेकाराे पैसेंजर
-
रांची-लाेहरदगा पैसेंजर
-
हटिया-राउरकेला पैसेंजर
-
हटिया-टाटा पैसेंजर
-
हटिया-वर्धमान पैसेंजर
-
बाेकाराे-अासनसाेल मेमू
-
रांची-अासनसाेल मेमू
-
रांची-खड़गपुर पैसेंजर
-
हटिया-झारसगुडा पैसेंजर