Publish Date:Sun, 08/March2020
-
अपराधियों ने शनिवार देर रात खिड़की खुलवाकर राजद नेता को मारी गोली
-
वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग निकले
R24News : सीवान/ बिहार के सीवान जिले में बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर राजद नेता की हत्या कर दी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआरी पंचायत के मोलानपुर गांव की है। मृतक शिवपूजन मांझी का बेटा संजय मांझी(35) है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजद नेता संजय मांझी शनिवार को अपनी पत्नी के साथ कमरे में सो रहे थे। रात करीब एक बजे कुछ लोगों ने खिड़की खटखटाया। खिड़की खोलते ही अपराधियों ने राजद नेता को गोली मार दी। तीन गोली राजद नेता के सीने में लगी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले।
रविवार सुबह राजद नेता की हत्या की खबर सुन गांव में सनसनी फैल गई। सैकड़ों लोग ने हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अपराधियो की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।


