Publish Date:Wed, 01/March2020
R24News : निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) में शामिल तबलीगी जमात के लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब उन लोगों का पता लगाया जा रहा है जो जमातियों के संपर्क में आए थे। इंडियन रेलवे (Indian Railways) भी दिल्ली में पांच ट्रेनों के जरिए तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) में भाग लेने वाले लोगों के साथ साथ सफर शुरू करने वाले हजारों यात्रियों के बारे में जानकारियां जुटाने में लग गया है।
तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम में भाग लेने आए लोगों को लेकर उक्त सभी पांच ट्रेनें 13 से 19 मार्च के बीच दिल्ली से रवाना हुई थीं। इनमें आंध्र प्रदेश जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express), चेन्नई तक जाने वाली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस (Grand Trunk Express), चेन्नई को ही जाने वाली तमिलनाडु एक्सप्रेस (Tamil Nadu Express), नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (New Delhi-Ranchi Rajdhani Express) और एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं।
हालांकि, रेलवे (railways) के पास यह जानकारी नहीं है कि जमातियों (participants of the event) के संपर्क में कितने लोग आए हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि हर ट्रेन में लगभग 1000-1200 यात्री और रेलवे कर्मचारी होते हैं और इन सभी को संक्रमण का खतरा हो सकता है। वहीं राज्य के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे जिला अधिकारियों को यात्रियों की सूचियां मुहैया करा रहा है जिन्हें जमात में शामिल लोगों की सूची से मिलाया जा रहा है।


