Publish Date:Wed, 18/March2020
- नामांकन वापसी की अवधि खत्म होते ही जीत की होगी घोषणा
- जदयू-राजद के दो-दो और भाजपा का एक उम्मीदवार हैं
R24News : राज्यसभा के लिए सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीतेंगे। छठा उम्मीदवार नहीं आने के कारण चुनाव की नौबत ही नहीं आई। बुधवार को तीन बजे नाम वापस लेने की अवधि खत्म होते ही सभी पांच उम्मीदवारों की जीत की विधिवत घोषणा की जाएगी। विधानसभा के सचिव बटेश्वरनाथ पांडेय जीत का प्रमाणपत्र देंगे। सोमवार को स्क्रूटनी में सभी पांचों उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाया गया है। एनडीए ने तीन और राजद ने दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
सभी निर्विरोध जीतेंगे
जदयू से राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और रामनाथ ठाकुर को जबकि भाजपा ने वर्तमान सांसद डॉ. सीपी ठाकुर के पुत्र पूर्व विधान परिषद सदस्य विवेक ठाकुर को टिकट दिया है। राजद से प्रेमचन्द्र गुप्ता और अमरेन्द्र धारी सिंह ने नामांकन किया था। नामांकन वैध होने के बाद ये सभी अब निर्विरोध जीतेंगे।
बिहार से राज्यसभा की पांच सीटें खाली हुई हैं। तीन जदयू की और दो भाजपा सदस्य 9 अप्रैल को रिटायर होंगे। राज्यसभा के उपसभापति व जदयू के हरिवंश नारायण सिंह, रामनाथ ठाकुर, कहकशां परवीन जबकि भाजपा के आरके सिन्हा और डॉ. सीपी ठाकुर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ये पांचों एनडीए के हैं। हालांकि इनमें एनडीए को तीन सीटें ही वापस मिलेंगी। इसमें दो सीट जदयू को और एक भाजपा को मिलेगी। फायदा राजद को होगा। उसे दो अतिरिक्त सीटें मिलने जा रही हैं।