Publish Date:Sat, 2/May 2020
R24News : देशभर में लगे कोरोना वायरस लॉकडाउन विस्तार के साथ ही 17 मई तक सभी यात्री सेवाएं रद रहेगी, लेकिन इस बीच देश के कोने-कोने में फंसे लोगों को उनके निवास तक पहुंचाने के लिए ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेनें’ चलाई गई हैं। एक मई से ही इन ट्रेनों को चलाया गया है। अब रेलवे अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी एएनआइ को बताया कि जोनल रेलवे राज्य प्रशासन ने राज्य प्रशासन की मांग के बाद श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए एक नीतिगत निर्णय लिया है। इसके साथ रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि इस संदर्भ में स्थानीय डीएम और डीआरएम समन्वय कर रहे हैं। लोगों को उनके निवास तक पहुंचाने के लिए क्षेत्रीय सीपीआरओ से विशिष्ट विवरण प्राप्त किया जा सकता है।
बता दें कि राज्य सरकारों के अनुरोध पर प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों के लिए अब तक पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई गई हैं। देश में लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने घरों से दूर हैं। ऐसे में इन लोगों को उनके निवास तक पहुंचाने के लिए हरसंभव मदद की जा रही है।
रेलवे अधिकारी ने इन पांच ट्रेनों के बारे में जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि हटिया से लिंगमपल्ली, अलुवा से भुवनेश्वर, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना और कोटा से हटिया तक चलाई गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार दिन की आखिरी ट्रेन शनिवार को पटना जंक्शन के लिए रात 12:18 बजे जयपुर से रवाना हुई।
बता दें कि देश में कोराना से मरने वालों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है वहीं संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार पुहंचगई है। इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस का कहर बरप रहा है। पूरी दुनिया में इस वक्त 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 30 लाख के पार पहुंच गया है।


