Publish Date:Mon, 23/March2020
-
तपस्विनी और एलेप्पी एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनाें से रांची आए हजारों लोग, सोया रहा रेलवे
-
आज भी आएंगी ट्रेनें, रेलवे ने केंद्र सरकार काे जांच कराने के लिए लिखा पत्र
R24News : काेराेना वायरस से बचाव के लिए चल रहे साेशल डिस्टेंशिंग अभियान के बीच रविवार काे रांची में बड़ी लापरवाही हुई। मुंबई, सूरत, चेन्नई, ओडिशा, पटना समेत अन्य राज्याें से बड़ी संख्या में 10 हजार से अधिक लाेग रांची पहुंचे और अपने गंतव्य की ओर चले गए। इनकी किसी प्रकार की जांच नहीं हुई। हटिया और रांची रेलवे स्टेशन पर जांच की कोई व्यवस्था नहीं थी। इन यात्रियाें के स्टेशन से निकलने के बाद रेलवे की नींद खुली और रेल प्रबंधन ने दाेपहर में सरकार काे एक पत्र लिखा, जिसमें रविवार और साेमवार काे आने वाली ट्रेनाें की जानकारी देते हुए इनसे उतरने वाले पैसेंजर की जांच के लिए समुचित कदम उठाने की बात कही है। लेकिन आज की चूक से यह बड़ा सवाल उठा है कि इसका क्या असर हाेगा।
दिन भर मेन राेड और बस स्टैंड पर बैठे रहे बाहर से आए लोग
ट्रेन से आने वाले पैसेंजर पूरे दिन बस स्टैंड पर बैठे रहे। डाल्टनगंज, गढ़वा की ओर जाने वाले पैसेंजर स्टेशन से पैदल ही आईटीआई बस स्टैंड पहुंचे, जबकि कुछ पैसेंजर खादगढ़ा और सरकारी बस स्टैंड पर जमे रहे। आईटीआई बस स्टैंड पर विशाखापतनम से आए विजय चाैधरी ने बताया कि उन्हें विश्रामपुर जाना है, पता चला है कि शाम छह बजे एक बस जाएगी। मेरे साथ 23 लाेग इंतजार कर रहे हैं। वहीं, स्टेशन से अरगाेड़ा चाैक पर आए बिगुन महताे ने बताया कि वे लाेग बालूमाथ के हैं, सूरत से आए हैं, साथ में करीब 30 लाेग हैं।
इन ट्रेनाें से आए पैसेंजर
-
पूरी से रांची आने वाली तपस्विनी एक्सप्रेस
-
केरल के एलेप्पी से हटिया आने वाली एल्लेपी एक्सप्रेस
-
काेलकाता से हटिया आने वाली क्रियायाेग एक्सप्रेस
-
गाेरखपुर से आने वाली माैर्य एक्सप्रेस
-
जम्मू तवी से आने वाली जम्मूतवी संबलपुर एक्सप्रेस
-
दिल्ली से आने वाली आनंदविहार-हटिया एक्सप्रेस
-
दिल्ली से आने वाली आनंदविहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस
-
दुमका से आने वाली दुमका-रांची एक्सप्रेस
-
पटना से आने वाली पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस
-
पूर्णिया से आने वाली पूर्णिया-हटिया काेट एक्सप्रेस
-
मंडवाडीह से आने वाली मंडवाडीह-रांची एक्सप्रेस