Publish Date:Thu, 23/April 2020
R24News : धनबाद। रेलवे और बीसीसीएल के दो हॉस्पिटल अब जिला प्रशासन के अधीन होंगे। कोरोना संक्रमण के संभावित मरीजों को क्वारंटाइन करने के उद्देश्य से रेलवे और बीसीसीएल के हॉस्पिटल समेत छ: इकाइयों को जिला प्रशासन ने अधिग्रहित किया है। इस संबंध में उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन के अध्यक्ष अमित कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।
डीसी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में अब तक दो कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में इसके संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिक क्वॉरेंटाइन सेंटर की आवश्यकता है । इसके मद्देनजर अगले आदेश तक रेलवे हॉस्पिटल समेत सभी छह इकाइयों को संसाधनों और परिवहन समेत सभी सुविधाएं अधिग्रहित की जाती है।
यहां बनेंगे क्वारेंटाइन सेंटर : रेलवे हॉस्पिटल, भूली क्षेत्रीय अस्पताल, बीसीसीएल जेएलगोड़ा हॉस्पिटल, राजकीय पॉलीटेक्निक धनबाद, पीएमसीएच बॉयज हॉस्टल और निरसा पॉलीटेक्निक।
आरपीएसएफ बैरक में क्वारेंटाइन किए गए 32 कर्मचारी : डीआरएम ऑफिस के कोरोना संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए 32 कर्मचारियों को बुधवार को रेलवे हॉस्पिटल के पास बने आरपीएसएफ क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया। इनमें ज्यादातर कर्मचारी कोरोना संक्रमित रेलकर्मी के संपर्क में आये थे। इसके साथ ही संक्रमित के संपर्क में आये रेल अधिकारी, कर्मचारी, डॉक्टर व नर्स को रेलवे हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
सुबह से दहशत में थे हॉस्पिटल कॉलोनी के लोग : बैरक में सदर अस्पताल में रह रहे जमातियों को शिफ्ट किये जाने की अफवाह से हॉस्पिटल कॉलोनी के लोग सुबह से ही दहशत में थे। बाद में रेलकर्मियों को शिफ्ट कराए जाने पर उन्होंने राहत की सांस ली।


