Publish Date:Tue, 24/March2020
R24News : धनबाद । निरसा थाना क्षेत्र के भालुकसुंदा हटिया स्थित सिंह राशन स्टोर से सोमवार-मंगलवार की रात हजारों रुपये की खाद्यान्न सामग्री की चोरी हुई। दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना को झारखंड में लॉकडाउन से जोड़कर देखा जा रहा है।
चोरी की घटना की जानकारी दुकानदार को मंगलवार सुबह मिली। दुकान के अंदर से खाने-पीने की सामग्री गायब थी। चोरों ने दुकान के अंदर सामान को इधर-उधर बिखेर दिया था। चोरी की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग जमा हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके के दूसरे दुकानदार भी सकते में आ गए। इस घटना को झारखंड में लॉकडाउन से जोड़कर देखा जा रहा है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए झारखंड सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की है। लॉकडाउन की घोषणा के बाद पहले दिन सोमवार को धनबाद में राशन के लिए मारामारी दिखी। लोगों की भीड़ राशन दुकान पर उमड़ पड़ी। लॉकडाउन के दाैरान राशन का भंडारण करने के लिए खपत से ज्यादा की खरीदारी की। राशन दुकान में चोरी को लोग चोरों द्वारा अपने लिए राशन इकट्ठा करने के रूप में देखा जा रहा है। निरसा थाना को चोरी की सूचना दी गई है।


